
Men Weakness : जो पुरुष करते हैं ये सात काम वो कभी भी महिलाओं को संतुष्ट नही कर पाते।
शादी- विवाह किसी के भी लाइफ का टर्नल पॉइंट होता है। लड़का हो या लड़की शादी के बाद दोनों के लाइफ में कोई न कोई बदलाव जरूर आते है। कई लोगो की लाइफ शादी के बाद और भी ज्यादा हसीन हो जाती है। This article is all about men weakness. वही कुछ लोग इसे एक जिम्मेदारी मान कर अपने शादी-शुदा जिंदगी को कोसने लगते है।

Men Weakness
अगर आप शादी कर रहे है तो आपको इस बात को जानना बहुत ही जरूरी है कि आपका पार्टनर कैसा है। खासतौर पर आजकल के दुनिया मे जहा किसी का कोई भरोसा नही ऐसे में मन के मुताबिक लाइफ पार्टनर मिलना एक सपने की तरह ही होता है। आज हम आपको बताएंगे की लड़को की कौन सी आदतो से जान सकते है की वह आपसे शादी करने के लायक है या नही।
छोटी सोच वाला- अगर आपका पार्टनर छोटी सोच रखता है तो वह आप पर कभी भरोसा नही करेगा। जब भी आप कोई काम करने के लिए कदम आगे बढ़ाएंगे तो वह आपकी टांग खीचने में जरा सा भी देर नही करेगा। ऐसे नकारात्मक विचार वाले इंसान से शादी करने अच्छा है कि आप अपना पार्टनर बदल ले।
भावनाओ की कदर ना करने वाला- अगर आपके पार्टनर को आपके आंसुओ से कोई मतलब नही हो और उसे आपके आंसू देखकर सुकून मिलता हो तो आपको समझ लेना चाहिए की उसे आपके सुख और दुख से कोई मतलब नही है। वह सिर्फ इंजॉयमेन्ट के लिए आपके साथ रह रहा है।
Sevene Weakness in Men
बहाने बनाने वाला- जो पुरुष आपकी हर बात पर बहाने बनाता हो तो उससे हमेशा बचकर रहना चाहिए। क्योंकि जो व्यक्ति आपके बातो को हवा में उड़ा रहा है तो इस बात की कोई गारंटी नही की शादी के बाद वह आपकी हर बात सुनेगा।
झूठ बोलने वाला- सच और भरोसा किसी भी रिश्ते की नींव होती है। अगर आपका पार्टनर आपसे बात-बात पर झूठ बोलता है तो ऐसे पुरुषो से शादी करना आपके जिंदगी को खराब कर सकता है।
आपके परिवार से चिढ़ने वाला- यदि कोई आपसे प्यार करता है तो वह आपके साथ-साथ आपके परिवार को भी अपनाता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके परिवार से चिढ़ता हो तो इसका मतलब यह है कि वह पूरी तरह से आपको अपनाने के लिए तैयार नही है।
बात न सुनने वाला- ऐसा इंसान जो आपकी बात नही सुनता आपको उससे शादी करने से बचना चाहिए। अगर वह आपकी बात नही मान सकता तो वह कभी आपको समझ नही पायेगा। और उसके साथ आपका रिश्ता भी मजबूत नही बन पायेगा।
3 comments found